छात्रों के आन्दोलन के 9वें दिन सामने आए प्रभारी कुलपति

By Amit Verma Jan 9, 2017

Patna now  की खबर का असर

छात्र-आंदोलन ने दिखाया असर या अंकों ने किया जादुई असर




आन्दोलन के 9वें दिन प्रभारी कुलपति ने की वार्ता

छात्र आंदोलन का दिखा असर, तीनों मांग के लिए विवि हुआ तैयार

मंगलवार से खुलेगा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय

अंकों का ख़ेल भी अजीब होता है. कोई इसे माने या नहीं, लेकिन जब किसी घटना की कड़ी में कोई अंक जुड़ जाते हैं तो वह ऐतिहासिक ही हो जाता है. छात्रों द्वारा प्री-पीएचडी के रिजल्ट में हुई धांधली, जैन कॉलेज में पीजी में नामांकन में धांधली और परीक्षा नियंत्रक की बर्खास्तगी सहित तीन महत्वपूर्ण मांगों के लिए शुरू हुए  आन्दोलन की पृष्ठभूमि में जाएं तो इसकी शुरुआत 19 दिसम्बर 2016 को हुई थी. लेकिन इस आन्दोलन ने तूल तब पकड़ा जब मांगों को मानने से प्रतिकुलपति ने इंकार कर दिया और छात्रों पर लाठीचार्ज हो गया. लाठीचार्ज भी रात 9 बजे के आसपास ही हुआ था तो यहाँ भी अंक अपना महत्व रखता है और फिर 9 दिनों तक लगातार आन्दोलन चलने के बाद ख़त्म भी हुआ तो 9 जनवरी को. अपने हठधर्मी और तानाशाह रवैये के बाद प्रतिकुलपति ने विश्वविद्यालय आना ही ये सोचकर छोड़ दिया था कि प्राइवेट गार्डो को बुलाकर इस आंदोलन को कुचल दिया जायेगा. लेकिन छात्रों की एकजुटता ने कुलपति को बेबस कर दिया. अपने इस तेवर के कारण प्रभारी कुलपति के कई उपनाम और लापता होने जैसे कई करम हो जाने के बाद आखिरकार उन्हें छात्रों के बीच सार्वजनिक तौर पर आकर वार्ता करनी पड़ी और छात्रों के सभी मांगों को मानना पड़ा.

कुलपति ने छात्र नेताओं के साथ वार्ता करते हुए कहा कि प्री-पीएचडी के रिजल्ट के लिए कमिटी गठित की जायेगी और गड़बड़ी की जांच विवि कमिटी कराएगी. साथ ही जैन कॉलेज में गठित टीम से आये रिपोर्ट को भी जल्द सार्वजनिक कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन परीक्षा नियंत्रक की बर्खास्तगी वाली तीसरी माँग को मानते हुए उन्होंने भारी मन और रुंधे आवाज में कहा कि कभी-कभी न चाहते हुए भी छात्रों और सार्वजानिक हितों के लिए अपने मन की बातों को रोकना पड़ता है. उन्होंने इस वार्ता के लिए कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने अपनी एक बात रखते हुए भविष्य में छात्रों और शिक्षकों दोनों को मर्यादित भाषा में पेश आने की अपील की. इस मौके पर सभी लोगों को उन्होंने नए साल की शुभकामनायें भी दी.

10 जनवरी से खुलेगा विवि
नौ दिनों तक चले घमासान के बाद छात्र आन्दोलन का 9वें दिन पटाक्षेप हो गया. मंगलवार से पूर्ववत विश्वविद्यालय खुलेगा जिससे पठन-पाठन और रिजल्ट के लिए भटकने वाले छात्रों का काम सुचारू रूप से जारी रहेगा. NSUI ने छात्र हित के लिए इस आन्दोलन से जनमानस में अपनी साख और मजबूत कर ली है. जिसमें अन्य छात्र संघटनों ने भी अपनी सहभागिता को एकजुटता के जरिये और मजबूत किया है.

9वें दिन चले धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक दिवेदी तथा संचालन नवीन शंकर पाठक ने किया. आज के आन्दोलन में छात्र समागम के रतिकांत तिवारी,अंशुमान सिंह ने समर्थन दिया. पूर्व सीनेट सदस्य मुनमुन तिवारी और सूचना के अधिकार मंच के संयोजक अभय विश्वास भट्ट ने भी धरने को संबोधित किया. युवा जदयू के उपाध्यक्ष सुनील पाठक ने भी धरने को संबोधित किया. धरना में दुलदुल सिंह, कामेश्वर कुमार कन्हैया, धनंजय कुमार सिंह,नितेश कुमार, राणा सिंह,प्रशांत ओझा, राकेश ओझा नीतीश केसरी,श्रीकृष्ण हरि,सोनू कुमार,दीपेश सिन्हा, गिरीश कुमार राय,राहुल सिंह,निखिल कुमार,सागर आनंद, सुमित कुमार,कमलेश धवन, उज्जवल अमित सिंह,विश्वजीत सिंह रवि मिश्रा सहित कई छात्र थे.  छात्र नेता दुलदुल सिंह, श्रीकृष्ण हरि,
कामेश्वर कुमार, कन्हैया, राणा सिंह,  धनन्जय सिंह ,और प्रशांत ओझा  ऐसे छह छात्र नेता थे जिन्होंने आन्दोलन पर  दबाव बनाये रखा .

सोमवार को छात्रों से वार्ता के दौरान प्रतिकुलपति ने बातों ही बातों में विवि में नए कुलपति के आने का संकेत दे दिया. नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने कहा कि आपको आने वाले समय में इससे भी अच्छा कुलपति मिलने जा रहा है.

रिपोर्ट- आरा से ओ पी पांडेय

Related Post