Breaking

अब स्कूली बच्चों से कराई जा रही शराब की तस्करी!

शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों ने किया खुलासा




आरा के बड़हरा थांना ने मंगलवार को शराब तस्करों पर लगाम कसने के क्रम में एक बड़े खेप को तस्करों के साथ पकड़ा है. बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव से ज्ञानपुर गांव निवासी स्व रामजी सिंह का पुत्र करण कुमार सिंह 180ML की 250 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि सेमरिया गांव निवासी करिया सिंह का पुत्र बबली सिंह भागने में सफल रहा.

बड़हरा थानेदार मनोज कुमार ने शराब के बड़ी खेप के साथ तस्करो को अपने गिरफ्त में लिया. जानकारी के मुताबिक शराब तस्करों ने शराब बेचने के हर हथकंडे को अपनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने यहाँ तक कि अब स्कूली बच्चों से शराब को एक जगह से दूसरे जगह भेजना शुरू किया है जिससे बच्चों की आड़ में उनकी आमदनी आती रहे. अमूमन बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है कि वो शराब की तस्करी भी कर सकते हैं.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post