फिर मिली हजारों लीटर देशी शराब, 2 गिरफ्तार

By Amit Verma Mar 11, 2017

नरवीरपुर में उत्पाद विभाग का छापा

3050 लीटर देशी शराब और 20 ड्रम के साथ दो धराये




आरा में शराब के लिए छापेमारी का क्रम जारी है. एक ओर  पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों को पकड़ने में लगे हैं तो शराब तस्कर शराब बेचने के लिए जैसे कमर कस कर तैयार हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने आरा के चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर मुसहरी और तारेगना टोंक पर शराब के धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गयी. इस दौरान नरवीरपुर मुसहरी से 4 लीटर महुआ शराब, एक महिला समेत दो धंधेबाजों को पकड़ा गया. बताते चलें कि लगभग साल भर पहले भी यहाँ छापेमारी हो चुकी है, एक साल के बाद एक बार फिर तरेंगना टोक चर्चा में है.

उस समय के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील कुमार (वर्तमान में गड़हनी में पदस्थापित) ने बड़े पैमाने पर तारेगना टोंक पर छापेमारी की थी. उस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुयी थी. JCB से एक लाख से ज्यादा लीटर शराब बर्बाद किया गया था साथ ही JCB से अड्डों को तहस नहस किया गया था . इसके बाद से वहां कभी छापेमारी नहीं की गई थी. इधर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान वहां से कोई भी धंधेबाज़ पकड़ में नहीं आया. छापेमारी में 3,000लीटर  जावा महुआ के साथ ही 50 लीटर देशी शराब और 20 ड्राम बरामद किया गया. छापेमारी की भनक मिलते ही हालांकि कारोबारी फरार हो गए. जिसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post