‘विशेश्वर ओझा हत्याकांड की हो CBI जांच’

By Amit Verma Mar 26, 2017
File Pic

भाजपा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के बेटे राकेश रंजन ओझा ने मामले की CBI जांच की मांग की है. राकेश रंजन ने साफ कहा कि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है.

दरअसल जांच के मामले में सरकार द्वारा सदन के भीतर जो जबाव दिया गया, उसपर उनके पुत्र राकेश रंजन ओझा ने नाराजगी जताई है. सरकार ने इस मामले में कहा कि हत्या के संबंध में CDR के आधार पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी से पुलिस ने पूछताछ की है. आखिर ये पूछताछ कब,कहाँ, किसने की. पुलिस को आखिर इतने गोपनीय तरीके से और चोरी छिपे पूछताछ करने के लिए क्या दबाव था. विधायक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी हरेश मिश्र ने माको ओझा के हत्या के संदर्भ में बातचीत की. क्या 4 वर्षो से माको ओझा की हत्या के बारे अचानक बात शुरू हो गई.




दिवंगत विशेश्वर ओझा के पुत्र ने कहा कि सरकार के दबाव के काम कर रही पुलिस पर मुझे भरोसा नहीं है. सरकार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराये. साथ ही स्थानीय विधायक का नार्को टेस्ट कराना भी जरुरी है. यदि प्रशासन अभी भी नहीं जागता है और हत्यारों एवं हत्या के साजिशकर्ताओं की जांच दबाव मुक्त हो कर नहीं करता तो मैं स्वयं ही उन्हें बेनकाब करूँगा. बता दें कि बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य मंगल पांडे द्वारा विशेश्वर ओझा के हत्या की जांच के संदर्भ में ध्यानाकर्षण प्रश्न किया गया था.

 

शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post