आरा संगीत उत्सव में गायन वादन व नृत्य की त्रिवेणी का संगम. इस कार्यक्रम में देर रात तक संगीत की धारा बहती रही. एक ओर मॉनसून के आगमन से बारिश की बूंदों के बौछार ने मौसम को सुहावना किया तो दूसरी ओर राग मल्हार के सुर व तानों ने श्रोताओं को भिगोया.

कर्नाटक से ऑल इंडिया रेडियो की कलाकार ने बजाया धुन :
वायलिन के सुरों ने दर्शकों के मन के तार को झंकृत कर दिया. इस कार्यक्रम में कर्नाटक से ऑल इंडिया रेडियो की चर्चित कलाकार विदुषी दुर्गा शर्मा ने वायलिन पर आलाप की प्रस्तुति देते हुए रागों का आवरण किया.




तबला वादन के लय में झूमते रहे श्रोता:
बीएचयू से आचार्य की उपाधि प्राप्त तबला वादक चन्दन कुमार ठाकुर ने स्वतंत्र तबला में उठान पेशकार, कायदा, रेला, टुकड़ा इत्यादि सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूत कर दिया. वादन में आचार्य ने पूरब और पश्चिम बाज के विभिन्न अंगों को बखूबी प्रस्तुत किया. दाएं की मिठास और बाएं पर ओजपुर्ण थाप आकर्षण का केंद्र रहा.

राग मल्हार के सुरों की बौछार ने श्रोताओं को भिगोया:
अगली प्रस्तुति में संगीत विदुषी विमला देवी ने राग मल्हार से गायन प्रारम्भ किया. दानेदार तानों की बौछार ने बारिश की बूंदों के साथ युगलबंदी की अनुभूति करवाई. इसके बाद राग मुलतानी में “नाना की बंदिशे” परंपरा की एक खास बंदिश शुभ शुभ गावत मंगल गान व देवी की पारंपरिक बंदिश ” मंगल करनी माई को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

थिरकते कदमों से घुंघरुओं के नाद ने कथक को जीवंत किया:
कथक नर्तक अमित कुमार ने कथक की शुरुआत सिद्धिविनयक भगवान गणेश की स्तुति “गाइए गणपति जगवंदन” पर श्री गणेश की पृथक पृथक मुद्राओं को प्रदर्शित कर किया। इसके पश्चात् तीनताल में थाट, उठान, आमद, तोड़ा, परण, तिहाई व गतभाव प्रस्तुत कर समा बांधा.

खास अवसर के लिए बनाया गया हृदयस्पर्शी संगीत ने मन को छुआ:

आरा संगीत उत्सव के लिए वायलिन वादिका दुर्गा शर्मा द्वारा बनाया गया संगीत गुरु विकास के अभिनय प्रदर्शन से खिल उठा. गुरु विकास ने इस खास धुन पर समाज में महिलाओं के संघर्ष को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। भूर्ण हत्या, दहेज उत्पीड़न, बलात्कार, लड़कियों के महवाकांक्षाओं को कुचलने जैसे ज्वलंत विषयों ने मन को छू लिया. भाव अभिनय के माध्यम से गर्भ में ही पनप रही नन्ही सी जान और मां के बीच के संवाद के दृश्य ने सामाजिक कुरीतियों को झकझोर दिया. इस आयोजन में कई गणमान्य कलाकार एवं श्रोतागण शामिल हुए.

कोइलवर से आमोद

By dnv md

Related Post