रविवार को ट्रेन यात्रा करनी है तो बचिए इन 5 घण्टो से
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रविवार का दिन यानि 22 जुलाई काफी मुसीबत भरा होने वाला है क्योंकि रविवार को 5 घंटों तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. ट्रेनों से सफर करने वालों को अगर जरूरत न हो तो यात्रा करने से बचें क्योंकि आप अपने गतंव्य तक जाने में लेट हो सकते हैं. यह परिचालन दोपहर 1:15 बजे से लेकर शाम 6:15 बजे तक बाधित रहेगा. पांच घंटे तक बाधित किये गए इस रूट पर दानापुर रेल खण्ड के आरा एवं कुल्हड़िया जंक्श ज़न के बीच निर्माणधीन रेलवे फुट ओवरब्रिज पर गार्टर चढ़ाया जाएगा. यह गार्टर रविवार को दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के आरा व कुल्हड़िया और जमीरा हाल्ट के बीच 582/29-31 किमी पर अवस्थित लेवल क्रासिंग संख्या 47 के ऊपर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (ROB) के ऊपर लगाया जाएगा. गार्टर लगाने का काम आज( 22 जुलाई ) को 1:15 बजे से 6:15 बजे तक किया जाएगा जिसके कारण 5 घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगी.
ट्रेने जो बाधित रहेंगी
गाड़ी संख्या 53211 पटना सासाराम सवारी गाड़ी पटना और आरा के बीच रद्द रहेगी. इस ट्रेन का रैक 13243 पटना भभुआ इंटरसिटी के रूप में चलेगी.
आंशिक रूप से समाप्त की जाने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 13250 भभुआ पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन आरा में किया जाएगा, अर्थात यह ट्रेन आरा और पटना के बीच रद्द रहेगी तथा इस ट्रेन का रैक आरा और सासाराम के बीच गाड़ी संख्या 53211 बनकर चलेगी.
ट्रेनों का मार्ग होगा परिवर्तन
गाड़ी संख्या 82355 पटना छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14055 डिब्रुगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पटना-मुगलसराय की जगह पटना-गया-मुगलसराय होकर किया जाएगा.
परिवर्तित समय से चलाई जाने वाली ट्रेन.
गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 9:00 बजे के बदले 1:00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 13257 दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस दानापुर से 3:45 के बदले 6:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 19064 दानापुर उधना एक्सप्रेस दानापुर से 4:40 के बदले 7:10 पर खुलेगी. गाड़ी संख्या 63263 पटना-बक्सर, पटना से 2:50 के बदले 8:15 पर खुलेगी. वही गाड़ी संख्या 63264 मुगलसराय-पटना मुगलसराय से 7:30 बजे के बदले 10:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 63220 रघुनाथपुर- पटना मेमू, रघुनाथपुर से 4:15 के बदले 5:15 पर खुलेगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, झाझा और बिहटा के बीच 110 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, क्यूल और पटना के बीच 75 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र-मेल, उत्तर मध्य रेल क्षेत्र अधिकार में एवं मुगलसराय और आरा के बीच 255 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.
पटना नाउ ब्यूरो