कम प्रतिभागियों की मौजूदगी से निराश हुए आयोजक
टीवी रियलिटी शो के नाम पर मची लूट के कारण बच्चों ने बनाई दूरी
आरा में गुरुवार को एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले डांस शो के लिए ऑडिशन हुआ. अरिस्टोक्रेटिक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले स्थानीय नागरी प्रचारिणी में हुए ऑडिशन में भोजपुर के अलावा बक्सर,सासाराम और डिहरी से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया. लेकिन 19 साल तक के बच्चों की उम्र तक के इस रियारिटी डांस शो में आरा से बहुत कम प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिससे आयोजक काफी निराश दिखे.
कला नगरी के नाम से मशहूर आरा में डांस की अलग दीवानगी है. यहां आये दिन छोटे बड़े आयोजनों में काफी संख्या में प्रतिभागी देखने को मिलते हैं. लेकिन अभी हाल के दिनों में ऑडिशन के नाम पर 300-1000 रूपये तक का फी लेकर बहुतों ने प्रतिभागियों को लूटा है जिसका असर इस बार देखने को मिला. इसबार आयोजन में भी 499/- रूपये का रजिस्ट्रेशन फी एक कारण माना जा सकता है. आमतौर पर किसी टीवी के रियलिटी शो का ऑडिशन फ्री होता है लेकिन इस ऑडिशन की आड़ में बहुतो की चांदी इस रजिस्ट्रेशन फी से होती है.
हालांकि फी के बारे में अरिस्क्रेटिक क्रियेशन के निदेशक आनन्द ठाकुर बताते हैं कि भीड़ से बचने के लिए यह रजिस्ट्रेशन चार्ज रखा गया था. इस बार ऑडिशन में द्वितीय राउंड के लिए 11 बच्चों को यहाँ से चुना गया है जो पटना में होने वाले ऑडिशन में भाग लेंगे.
आरा से ओपी पांडे