आरा के नवादा थाना इलाके में विद्यासागर संस्थान के सौजन्य से संचालित RBS क्लासेस का विधिवत उदघाटन संस्थान के निदेशक R B सिंह, सचिव ऋषिकेश तिवारी,कार्यकारी सचिव आचार्य राकेश उपाध्याय, शिक्षक साधु शरण एवं निर्मल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
RBS क्लासेस के निदेशक अरविन्द भट्ट ने संस्थान के क्रिया-कलाप और पठन-पाठन के बारे में जानकारी दी. निदेशक R B सिंह ने कहा कि यह संस्थान इस जनपद में अन्य संस्थाओं की जरूरतों को पूरा करेगा. सरकारी क्षेत्रों, रेलवे, बैंकिग, SSC और अन्य क्षेत्रों के लिए बारीकियों से छात्रों को अध्ययन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उत्तम व्यवस्था के साथ बच्चे भोजपुर जिले का परचम देश के कोने-कोने में लहरायेंगे. हितनारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक साधु शरण ने कहा कि विद्या से विनय और विनय से मनुष्य किसी का पात्र बनता है और पात्र से ही सम्यक अर्थ की प्राप्ति होती है. इस मौके पर संध्या सिंह, प्रिया परमार,माहि राज, मुकेश कुमार, सौरभ सिंह, पंकज कुमार,सुमन कुमार,सत्येंद्र सिंह,गौरव कुमार,अविनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
आरा से ओपी पांडे