रामलीला में रामावतार मुनि आगमन की प्रस्तुति

आरा नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में आज देव स्तुति, रामावतार मुनी आगमन का, रामलीला मैदान आरा में वृंदावन की मंडली द्वारा मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन समिति के पदाधिकारियों द्वारा आरती व पुजन कर हुआ. इस अवसर पर दिलीप गुप्ता ने मंच संचालन व मीडिया प्रभारी पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वृंदावन की मंडली ने लोगो का अपने भावपूर्ण प्रस्तुती से मन मोहा और भारतीय परंम्परा का परिचय कराया.


इस अवसर पर प्रेमपंकज ने कहा की रामलीला को जन-जन तक ले जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार बैनर झंडा होडिग और राम रथ से किया जाएगा ताकि इस 18 दिवसीय भव्य आयोजन में अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें.





वहीं उपाध्यक्ष सन्नी शाहबादी ने कहा की भरतमिलाप में अधिक से अधिक झाँकी शामिल हो इसके लिए कमेटी बनाई गई है जिसके संयोजक नरेन्द्र नियुक्त हुए है.

कार्यक्रम की सफलता हेतु भी समिति के पदाधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं ताकि शामिल होने वाले लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जा सके. इस अवसर पर महंथ श्री रामकिंकर दास, मेजर राणाप्रताप, सन्नी साहबादी,सोनु कुमार,मनोज सोनी, डाॅ विजय गुप्ता, रिंकु, मुन्ना सोनी आलोक, अंजन, प्रमोद कुमार, अविनाश बाबू, बुटाई ,शंभुनाथ प्रसाद,राम जी प्रसाद, मुन्ना बर्मन शंभुनाथ केशरी, उदय आनंद दुर्गाराज राजीव रंजन, कुमार मंगलम, अभिषेक शर्मा, नवीन शर्मा,अमृत कुमार विष्णुशंकर,सुमन गुप्ता सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post