खबर का असर: रेल मंत्रालय ने DRM को किया जवाब तलब

By Amit Verma Mar 30, 2017

Patna now impact

आरा रेलवे परिसर में लगातार पार्किंग स्टैंड की वसूली से त्रस्त लोगों की बात को पटना नाउ ने जब प्रकाशित किया तो खबर वायरल होने के बाद कई लोगों ने रेल मिनिस्ट्री और रेलमंत्री सुरेश प्रभु को सारे रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया. NSUI के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी ने रेल मंत्रालय के साथ जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट किया तो मंत्रालय हरकत में आया और उपर्युक्त कार्रवाई के लिए दानपुर DRM को ट्वीट किया.




दानापुर DRM ने अपने ट्वीट में अभिषेक से कहा कि इस संदर्भ में उन्हें लिखित शिकायत मिली थी जो गुम हो गया है. इसपर अभिषेक ने पूछा कि क्यों गुम हो गया? तभी पब्लिक आइकॉन ओ पी पाण्डेय उर्फ़ भोजपुरिया पाण्डेय ने दानापुर DRM और रेल मिनिस्ट्री को ट्वीट करते हुए कड़े शब्दों में लिखा कि आपके ‘आरा के रेलवे अधिकारी अपने आपको लाट साहब समझते है और किसी कम्प्लेन पर यही कहते हैं कि तुम्हारे कम्प्लेन पर DRM कोई एक्शन नहीं लेंगे। साथ ही एक दूसरे ट्वीट में मंत्रालय और अधिकारियों को यह भी लिखा कि आप बिना बताए आरा स्टेशन कभी आइए फिर आपको खुद दिख जायेगा कि आरा की वास्तविकता क्या है.

 

धुआंधार हुए इस ट्वीट के बाद जहाँ दानापुर ने सीनियर DCP को मामले में एक्शन के लिए लिखा है और अभिषेक से पूरा नाम पता मांगा है. वही ओ पी पाण्डेय को उनके ट्वीट का जवाब देते हुए रेल मंत्रालय ने जवाब दिया है कि आपका कम्प्लेन एक्शन के लिए सम्बंधित अधिकारी को भेज दिया गया है.

बता दें कि patnanow ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसपर संज्ञान लेकर रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था.  महीनो से चल रहे इस अवैध वसूली के खेल को अगर खबर के लिंक और कुछ ट्वीट से इतनी जल्दी कार्रवाई का भरोसा मिल रहा है तो फिर क्या दिक्कत है. फिलहाल ट्वीट पर यह बातचीत चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन दिलचस्प यह होगा कि पहले की तरह सिर्फ वादों की नसीहत ही आरा के अधिकारी की तरह DRM और रेल मंत्रालय की होती है या फिर ये ट्वीट से कहे एक्शन का भरोसा भी खोंखला ही साबित होता है.

 

आरा से ओपी पांडे

क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें-

टेंडर नहीं, फिर भी वसूल रहे पार्किंग चार्ज

 

Related Post