भोजपुर पुलिस नए पुलिस कप्तान के अगुआई में अपराध व अपराधकर्मियों पर नकेल कसने के लिए अपने पूरे लाव लश्कर के साथ तैयार दिख रही है. मंगलवार को इसी कड़ी में एक और कामयाबी नगर थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर जेल से फरार इनामी व भोजपुर का कुख्यात सोनू पांडेय समेत तीन अपराधियों को 3 देशी पिस्टल के साथ भागने के दौरान धर दबोचा.
भोजपुर के SP अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरा शहरी क्षेत्र में कुछ अपराध कर्मी प्रवेश कर गए है और किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. SP ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नगर थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया. पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद तीन अपराधियों को जैसे ही चिन्हित किया, अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी वहां मौजूद टीम ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया.
अपराधियों के पास से 3 कंट्री मेड पिस्टल 17 जिंदा कारतूस 3 मैगजीन 3 मोबाइल व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. SP अवकाश कुमार के मुताबिक इन अपराधियों में से दो हत्या के केस में नामजद हैं और एक हत्याकांड में सजायाफ्ता और 30 दिसंबर 2016 को अपने 6 साथियों के साथ बक्सर सेंट्रल जेल ब्रेक कर फरार कुख्यात धनगाई निवासी सोनू पांडे है. अन्य 2 की पहचान आर्म्स एक्ट के आरोपी आयर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अनूप कुमार व जगदीशपुर बैरही निवासी अभिमन्यू कुमार के रूप में की गई है. छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ सदर संजय कुमार नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एएसआई रविंद्र कुमार एएसआई जगनिवास शर्मा एएसआई बुधन सिंह आरक्षी पिंटू कुमार राजन कुमार सिंह शांति भूषण रणधीर कुमार वह चालक बजरंगी सिंह समेत सभी बहादुर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस की ओर से पुरस्कृत करने व तीनों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में स्पीडी ट्रायल कराने का अनुमोदन किया जाएगा.
आरा से आशुतोष