बैंक के अंदर से वृद्ध महिला के 50 हजार उड़ा ले गए चोर

By Amit Verma Apr 11, 2017

PNB की जेल रोड शाखा में अपराधियों का कारनामा

ब्लेड मारकर वृद्ध महिला के बैग से उड़ा ले गए 50 हजार कैश
CCTV में कैद हुई 3 संदिग्धों की तस्वीर




File Pic

चोर-उचक्कों के लिए अब बैँक जैसे सुरक्षा से लैस संस्थान भी आमद का अड्डा बन गए हैं. आरा में सोमवार को एक 65 वर्षीय महिला को बैंक के अंदर उच्चकों ने निशाना बनाया और 50 हजार रूपये उड़ा कर सनसनी फैला दी.  सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के बावजूद घटना को दिन दहाड़े ही अंजाम देना चोरों के बढ़ते हौसले का सबूत है. जानकारी केमुताबिक एक वृद्ध महिला शहर के जेल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपना पेंशन का पैसा लेने के बाद उसे एक पॉली बैग में डालकर जैसे ही बाहर आई तो देखा कि उसके पैसे गायब हैं.

शहर के मौलाबाग की रहने वाली लखपातो देवी आनन फानन में रोते चिल्लाते जब बैंक के अंदर गयी तो भी पैसे नहीं मिले. वृद्ध महिला के पैसे को प्लास्टिक बैग में रखते शातिर चोरों ने शायद देखा हो और मौका मिलते ही ब्लेड मार कर अपना काम कर दिया और पैसे उड़ा लिए. बैंक के अंदर इस घटना की जानकारी मिलते ही सबके कान खड़े हो गए. प्रभारी प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि होमगार्ड की हड़ताल की वजह से सुरक्षा की कमी है. वैसे प्राइवेट गार्ड बैँक में हैं, फिर भी ऐसी घटना होने पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध FIR दर्ज किया जायेगा. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की है और मामले की जांच में जुटी है.

आरा से ओपी पांडे

Related Post