गड़हनी के दुलारपुर में लगे 250 पौधे

सम्भावना स्कूल, यूथ होस्टल और NCC की सयुंक्त पहल




भोजपुर में तीन संस्थानों के एक साथ मिलकर काम करने के बाद पर्यावरण के लिए एक व्यापक पहल निश्चित तौर पर प्रेरणा है आम जनमानस के लिए. कहा जाता है “तीन तिगाडी काम बिगाड़ी”….लेकिन इरादे बुलन्द और लक्ष्य निर्धारित हो तो ये कहावत गलत भी साबित होती है. जी हां और इस कहावत को सचमुच गलत कर दिया है आरा के “शांति स्मृति” सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, ‘यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की भोजपुर इकाई’ तथा NCC के 5 बिहार बटालियन ने गड़हनी प्रखंड के दुलारपुर गाँव में 250 जीवन रक्षक पेड़ लगाकर.

इन तीन संस्थानों के सँयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित आग रोकने के उद्देश्य से दुलारपुर गाँव में 250 पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की संरक्षण की शपथ ली गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 5-बिहार बटालियन NCC के CO कर्नल विनोद जोशी, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, भोजपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. एस. के रूँगटा तथा संभावना आवासीय उच्च विद्यालय आरा के निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इसअवसर पर पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण नीम, पीपल, पाकड़, बरगद तथा विभिन्न प्रकार कर फलदार पौधें आम, जामुन, आँवला, बेल इत्यादि 250 से अधिक पौधें लगाए गए.


इस अवसर पर 5-बटालियन NCC आरा के CO कर्नल विनोद जोशी के कहा कि पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में पौधारोपण का यह कार्यक्रम स्वस्थ भारत, संरक्षित भारत सपना साकार करेगा.


यूथ हॉस्टल्स भोजपुर इकाई की चेयरमैन डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि हरियाली से खुशहाली आती है और यह वृहद पौधारोपण का यह कार्यक्रम भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया , भोजपुर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगी.


वही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आपने साथ छात्र-छात्राओं को भी सजग और सतर्क रखने वाले संभावना अवासीय विद्यालय के निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाली हर संस्था और संगठन को सहयोग और समर्थन देती है.

इन लोगों ने किया पौधरोपण

इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भोजपुर इकाई के उपाध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह, सदस्य विजय कुमार सिंह , वरीय अधिवक्ता सुनिल कुमार सिंह, कृष्ण माधव, शंकर भगत , डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, 5-बटालियन NCC आरा के हवलदार अजय कुमार सिंह, CHM मंगल सिंह, CHM जामवंत सिंह यादव तथा 40 एन. सी.सी. केडेट्स ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पौधारोपण किया.

दुलारपुर में ऐसे हुआ सहयोग

पर्यावरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुलारपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह , संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार, विष्णु शंकर, चंदन कुमार, तथा राघवेन्द्र कुमार वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान दुलारपुर के ग्रामीण युवाओं का योगदान सराहनीय रहा.

आरा से ओपी पांडे

Related Post