एक से बढ़कर एक पंडाल और प्रतिमाएं खींच रहीं लोगों का ध्यान

पटना नाउ की टीम भी आपके लिए लेकर आई है आरा के विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की तस्वीरें. आरा के सिंडिकेट, अरण्य देवी मंदिर, टमटम पड़ाव, स्टेशन, डीन्स टैंक, कतिरा, रामगढ़िया और गोपाली चौक से पेश है पंडालों की एक झलक.

  




बेजोड़ कला और कलाकारों के लिए प्रसिद्ध भोजपुर का आरा शहर हमेशा से शानदार मूर्तियों के लिए जाना जाता रहा है. इस बार भी नवरात्र में स्टेशन, गोला रोड और कतिरा समेत कई जगहों पर भव्य पंडाल और मां की प्रतिमाएं लोगों का खासा आकर्षित कर रही हैं.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post