RSS और BJP का पुतला दहन
गौ हत्या का NSUI ने किया विरोध
कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई NSUI ने भाजपा तथा RSS का आरा के शहीद भवन गोलम्बर पर पुतला दहन किया.
AVBP के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस का झंडा और राहुल गांधी का पुतला दहन करने के विरोध में प्रतिक्रिया स्वरुप यह पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गौ हत्या के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना के खिलाफ खुद ही संज्ञान लेते हुए अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा करके केरल यूथ कांग्रेस के सारे पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है, क्योंकि राहुल गांधी एक धर्मनिरपेक्ष नेता है. अतः सांप्रदायिक सौहार्द बिगडने की स्थिति में चाहे वह अपने पार्टी के लोग ही क्यों न हों उन्हें दंडित करने का कार्य कांग्रेस द्वारा हमेशा से किया जाता रहा है, लेकिन भाजपा और RSS के द्वारा जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के कार्रवाई करने के बावजूद कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी गौ हत्या को समर्थन करने वाली तथा हिन्दू विरोधी है, उसकी भोजपुर जिला एनएसयूआई कड़ी निंदा करती है और साथ ही कहती है कि कुछ लोगों की गलत कुकृत्य से पूरी कांग्रेस पार्टी को बदनाम किया जाना कतई सही नहीं.
पुतला दहन की अध्यक्षता भोजपुर जिल एनएसयूआई के अध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल संचालन एनएसयूआई नेता अभिषेक द्विवेदी ने किया. कार्यक्रम में NSUI जिला उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला महासचिव राज सिन्हा तथा सुमित ठाकुर, जिला सचिव नितेश सिंह, रवीकेश हरिओम, धनंजय सिंह, मोO सद्दाम हुसैन, मो यासीन उमर, पुनीत पांडेय, अमन श्रीवास्तव, उज्ज्वल उपाध्याय, मुकुल सिंह, कामेश्वर कुमार कन्हैया, राहुल तिवारी, विकाश मिश्रा के साथ दर्जन भर लोग उपस्थित थे.
आरा से ओपी पांडे