शराबबंदी में भी आफत में जान

By Amit Verma Apr 22, 2017

नशे में धुत्त ड्राइवर ने राहगीरों को रौंदा

VIP इलाके में जिला परिषद की गाड़ी से हादसा




2 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

    

बिहार में नशे पर भले ही कानून लगाम लग गई हो लेकिन पीने वालों के गले में अभी भी इसकी तरावट दिन रात बनी रह रही है.

शुक्रवार रात आरा के नवादा थाना क्षेत्र के डीडीसी आवास के समीप नशे में धुत जिला परिषद की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार लोगों ने दो लोगों को रौंद डाला. जिन्हें गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.  मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार नशे में धुत लोग फरार हो गए. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड कर शीशे तोड़ डाले. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक तेज़ रफ़्तार से आ रही जिला परिषद अध्यक्ष की स्कार्पियो गाड़ी ने पहले सड़क किनारे एक दुकान में ठोकर मारी इसके बाद बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल दोनों जख्मियों का इलाज चिकित्सकों की देख रेख में चल रहा है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post