विश्व नशा विमुक्ति दिवस पर नाटक का मंचन

विश्व नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर अम्बा के कलाकारों ने भोजपुर पुलिस के साथ मिलकर ‘नशा भगाओ’ नामक नाटक का नुक्कड़ प्रस्तुति चंन्दवा हाउसिंग के मुसहर टोली में किया. नाटक का निर्देशन ओ पी पाण्डेय ने किया था, जिसमे संगीत सागर शौर्य ने दिया था. नाटक में तंबाकू,गुटखा,गांजा,भांग, बीड़ी,सिगरेट और शराब के उपयोग से होने वाले रोगों और समाज पर पड़ने वाले फायदे को दिखाया गया था.




देखिए नाटक के सजीव दृश्य-


कलाकारों ने लोगों को कई दृश्यों से नशा से होने वाले प्रभाव और उससे फ़ैलने वाले गन्दगी को दिखाया. नाटक के अंत में कलाकारों ने उपस्थित सभी दर्शकों से शपथ दिलाई कि वे नशा ना करेंगे और ना ही अपने आस-पास ऐसा होने देंगे. नाटक करने वाले कलाकारों में प्रशांत कुमार,शुभम राज,रागनी कश्यप,अनिल सिंह,राहुल गुप्ता, देवांश ओझा, अमृत यादव और ओ पी पाण्डेय शामिल थे. इस मौके पर नवादा थाना के कई पुलिसकर्मी और पुलिस लाइन से कई लोग उपस्थित थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post