आरा नगर निगम में बुधवार को बिहार सरकार के अपर सचिव नरेंद्र सिंह द्वारा सशक्त स्थाई समिति का गठन किया गया, जिसमें नौ निर्वाचित पार्षदों को रखा गया है. इस नौ सदस्यीय समिति में मेयर और उपमेयर समेत नौ लोग रखे गए हैं.
ये हैं वो नौ पार्षद जो स्थायी सदस्य बने-
1. प्रियम, मेयर, वार्ड 44
2.मालती देवी, डिप्टी मेयर, वार्ड 6
3. रेखा जैन, वार्ड 22
4. सोनू पासवान, वार्ड 15
5. सुमन देवी, वार्ड 13
6. बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, वार्ड 8
7. मोहम्द अलीम, वार्ड 27
8. ललिता देवी, वार्ड 20
9. मिथलेश सिंह, वार्ड 28
बताते चलें कि नगर निगम के ये नौ सदस्य ही ऐसे मुख्य और सशसक्त सदस्य होंगे जो किसी भी तरह के निर्णय को लेंगे. ये निर्णय चाहे किसी योजना के कार्यान्वयन के लिए हो या फिर किसी बजट की बात. बिहार राज्य पंचायती राज अधिनियम 2007 के तहत यह वार्ड पार्षदों को यह अधिकार दिया गया है. इस मौके पर नगर निगम के नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सिटी मैनेजर शेखर कुमार और पूर्व मेयर सुनील कुमार भी उपस्थित थे.
आरा से ओपी पांडे