व्यवसायी हत्याकांड में हम प्रवक्ता समेत 10 पर FIR

By Amit Verma Jul 4, 2017

आरा में रविवार 2 जुलाई को हुए व्यवसायी हत्याकांड में अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है. मामले में कुल दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनमें आरा के डिप्टी मेयर के बेटे मुन्नू सिंह के साथ-साथ हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान का नाम भी शामिल है. अब ये नामजद कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.FIR दर्ज होने के बाद से पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरा एसपी क्षत्रनील सिंह ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. करीब आधा दर्जन टीमें गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही बड़े खुलासे की बात की जा रही है.




दस बड़े दिग्गजों पर हुयी FIR

हत्या के मामले में नगर थाना में जो FIR दर्ज कराया गया है उसमें कई कांड के अभियुक्त चांद मियां उसके भाई नईम के अलावे डिप्टी मेयर के बेटे मुन्नू सिंह, पूर्व विश्व हिंदू परिषद केेेे अध्यक्ष इंद्रभान सिंह, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान, उनके भाई शाहिद अफजल समेेत 10 लोगो को नामजद बनाया गया है.

उधर डिप्टी मेयर मालती देवी ने इस पूरे मामले में अपने बेटे मुन्नू सिंह की संलिप्तता से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जब घटना हुई तो मुन्नू सिंह ने कुष्ण कुमार को अस्पताल पहुंचाया. तो फिर वो आरोपी कैसे हो सकता है. वहीं हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के परिजनों के मुताबिक वो पिछले कई दिनों से बिहार के बाहर हैं. ऐसे में उनका नाम इस मामले में देना सरासर गलत है.

पहले ही जतायी थी मृतक ने अपनी मृत्यु की आशंका

कल अपराधियों के गोलियों के शिकार हुए व्यवसायी ने पहले ही अपनी मृत्यु की आशंका जताई थी लेकिन बावजूद इसके इसके लिए किसी ने कोई पहल नहीं की. बता दें कि रविवार को व्यवसायी स्व. राम खेलावन सिंह के बेटे कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या सुबह करीब 11 बजे हुई थी. रोज की तरह कृष्ण कुमार सिंह अपने घर जा रहे थे. इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक-एक कर 25 से ज्यादा गोलियों से उन्हें छलनी कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया और गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद व्यवसायियों ने दुकानें दहशत के कारण बंद कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक कृष्ण कुमार ने पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी.

इधर इस बात की जानकारी मिलते हीं हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मिडियाकर्मियों को वाट्सअप पर टिकट भेज बताया कि वो कई दिनों से शहर से बाहर हैं और इस हत्या की खबर भी उन्हें मिडिया में आयी खबरों के बाद ही मिली. उन्होंने बताया कि वो 28 जून से उत्तराखंड के दौरे पर हैं और आज ही दिल्ली पहुँचे हैं.उन्हें राजनितिक साजिश के तहत फसाया गया है. बताते चलें कि दानिश रिजवान ने कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर लदाख जाते हुए फोटो भी शेयर किया था जब लगभग 20 दिन पहले जम्मू दौरे पर गए थे.

 

आरासे ओपी पांडेय

Related Post