हवाई फायरिंग कर आरा में भी दहशत फैलाने की कोशिश !

फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश, CCTV में दर्ज हुए दहशतजदा

आरा, 26 सितंबर. आरा में रविवार का दिन बेगूसराय और हाजीपुर की हवाई फायरिंग की तहत दहशत फैलाने वालों का रहा. सुबह लगभग 9 बजे के करीब पुरानी अदालत रोड के पास से बाइक पर सवार अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाया और चलते बने.




400 सालों की पुरानी रामलीला समिति की झांकी इसी रोड से होते हुए शहर में आने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी और इसके पूर्व इस तरह की फायरिंग आरा में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. रामलीला समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी व मेयर प्रत्याशी पति प्रेम पंकज उर्फ ललन ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है और इस घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की प्रशासन से मांग की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के इस हरकत से कोई डरने वाला नही है.

घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई और एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में तहकीकात में जुट गई. घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज में अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गयी जिसे जल्द ही पुलिस ने पकड़ने का दावा किया है.

पुलिस ने बाद में झाँकी को शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच घुमाया और शहर वासियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया.

हवाई फायरिंग की इस घटना को ले पूर्व वार्ड पार्षद व शांति समिति के सदस्य जितेंद्र शुक्ला ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा किया है. उन्होंने लिखा है कि आज कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शोभा यात्रा के क्रम में गोलीबारी की जो घटना की गई , उसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूं. यह नगर निगम चुनाव को प्रभावित करने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया कुकृत्य है. जिला प्रशासन अविलंब जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें. जनता को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.आरा नगर निगम के सम्मानित जनता से यह आग्रह है कि नगर निगम चुनाव में योग्य लोगों का चुनाव करें और अपराधियों, बाहुबलियों , पूंजीपतियों को मुहंतोड़ जवाब दे. आपसी एकता और सौहार्द बनाए रखें.

Pncb

Related Post