गुस्साये लोगों ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला
आरा में आये दिन लूट, छिनतई, गाड़ी चोरी और चोरी की घटनाओं से त्रस्त आयी जनता ने सड़क का रुख अख्तियार किया और सड़क पर जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए भ्रमण के बाद जज कोठी मोड़ के पास पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए आम नागरिकों ने कहा कि आये दिन लूट छिनतई और गाड़ी चोरी की घटनाएं प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है.
आशुतोष ठाकुर
मनीष सिंह
बता दें कि कल ही मौलाबाग में एक स्वर्ण व्यवसायी से दूकान खोलते समय ही 3 लाख छिनतई कर बदमाश भाग निकले वही शाम में राह चलती एक छात्रा का मोबाइल भी इसी तरह मोटरसाइकिल सवार बदमाश छीन कर भाग निकले और शाम 8.30बजे के करीब हरी जी के हाता के पास स्थित एक दुकान से गाड़ी चोर एक मोटरसाइकिल भी ले उड़े और जिला प्रशासन को उसकी औकात बता चुनौती दे डाली.
जिला प्रशासन न तो बढ़ती इन घटनाओं पर लगाम लगा रहा है और न ही अपराधियों को पकड़ पा रहा है. जबकि आये दिन जगह जगह वाहन चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों और छात्रों को परेशान किया जाता है. पुलिस वर्दी की आड़ में कहीं भी पुलिस चेकिंग के नाम पर रोक कर लोगों से 100 से 2000 रूपये तक वसूल कर रही है. जबकि इस वसूली गयी राशि का कोई चलान तक नहीं दिया जाता है. चालान मांगने पर पुलिस थाने चलने की बात कहती है. इधर चोरी की गई वाहनो को ये चेकिंग करने वाले कभी नहीं रोक पाते और ना ही ऐसे चोरों को कभी पुलिस अपने चेकिंग में पकड़ पाती है. पुतला दहन में शामिल लोगों ने कहा कि अगर इन घटनाओं पर प्रशासन अपना रुख साफ़ नहीं करती है तो आने वाले दिनों में शहर को जाम कर जनता चरणबद्ध आन्दोलन करेगी.
प्रदर्शन में शामिल लोगों में राकेश सिंह,दीपक कुमार,पीयूश दुबे, सोनू सिंह,आशीष सिन्हा,सैम आर्यन,आशीष कुमार, शैलेश कुमार, नितिन भारद्वाज, राणा सिंह, मनीष सिंह दुलदुल, राज सिन्हा, मंटू, अमन, सागर,सुमित,नितीश,राकेश, आशुतोष ठाकुर,दीपू पाठक,सोनाधारी,सुधांशु, बिकु राय, शक्ति सिंह, आलोक अभिषेक और आकाश सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
आरा से ओपी पांडे