स्वयंसेवियों ने सड़क पर पड़ी एक लावारिस लड़की का करवाया इलाज, लोगों ने की सराहना

By dnv md Sep 6, 2020 #Ara Lawaris help

भोजपुर(आरा)
दो दिनों से लावारिस अवस्था में आरा जैन कॉलेज के गेट पर पड़ी राधिका की दयनीय दशा के खबर से आहत एनएसएस के कार्यकर्ता अनूप द्वारा इनरव्हील क्लब अरण्या की शाखा समिति प्रमुख और रोटरी आरा सेंट्रल प्रेसिडेंट इलेक्ट पुनीता सिंह ने सदर प्रबंधक मनोज कुमार और आरा यूथ ग्रुप के सावन, आदित्य, दीपक, दिव्यांशू मिश्रा के सहयोग से स्थानीय निजी सेविका रीना जी के साथ मिलकर सदर अस्पताल इमरजेंसी पहुंचाया. इतना ही नही उस लावारिस का कपड़ा बदल कर जनरल कक्ष तक पहुंचाया गया.

पुनिता सिंह ने कहा कि दुखद है कि सदर में कुछ लोग ही सेवा भाव और कर्मठता का परिचय दे पा रहे हैं. साथ ही साथ ये भी कहा कि किसी मंदिर में जाकर भगवान की पूजा करने से भी बड़ा धर्म कर्म है. इन्हें लावारिस ना समझे.




स्वयंसेवक अनूप कुमार ने बताया कि लावारिस को हम लोगों ने स्वयं उठाकर एंबुलेंस में डाला एवं स्वयं अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पर रखकर वार्ड तक ले गया इस बीच कोई भी स्टाफ हाथ नहीं लगा रहा था एवं एक दूसरे पर बात को टाल दिया जा रहा था.

आमोद कुमार

By dnv md

Related Post