रविवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में नृत्य संरचना “रणबांकुरे वीर कुंवर सिंह ” की शानदार प्रस्तुति की गयी. नृत्य, तबला व पखावज के बोल तथा काव्य के मिश्रण से इस नृत्य-संरचना का संगीत व नृत्य निर्देशन तथा काव्य लेखन बक्शी विकास का था.
जैन कॉलेज, आरा के अमित कुमार , महाराजा कॉलेज आरा के राजा कुमार व अनीश कुमार , महिला कॉलेज , आरा की सोनम व संजना तथा एम वी कॉलेज , बक्सर के शैलेन्द्र कुमार ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. महाराजा कॉलेज आरा के रौशन ने अपने स्वरों से इस प्रस्तुति को भी सजाया. पवन ने सितार व खुश्बू स्पृहा ने स्वरमण्डल पर संगत कर वाहवाही लूटी.
वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति , मुख्य अतिथि के रूप में छपरा विश्वविद्याय के कुलपति और सभी अधिकारी , आचार्य व श्रोता के छात्र जद(यू) के विश्वविद्याल अध्यक्ष अविनाश राव ने इस प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की.
आरा से ओपी पांडे