केस वापस नहीं लेने पर हमलावरों ने दम्पति को किया जख्मी
पहले भी हुआ था दम्पति पर हमला
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार स्थित संचालिका के घर में घुस कर नामजदों ने पहले केस वापस लेने का दबाव बनाया और बात नहीं बनी तो दंपति की जमकर पिटाई कर दी. दंपति का आरोप है कि इस दौरान नामजद लोगों द्वारा उनपर धारदार हथियार से वार किया गया और जाते-जाते उन पर हमलावरों ने तेजाब फेंक दिया. फिलहाल दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक इसी वर्ष जनवरी माह में स्वयं सहायता समूह की संचालिका से गांव के ही नामजदों द्वारा मारपीट कर आंख फोड़ने की घटना हुई थी जिसमें गांव के ही कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अभी इस घटना की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि कल रात संचालिक पर नामजदों ने फिर से हमला बोला है. पीड़ित ने बताया कि उसके पति व उसके साथ नामजदों ने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई ही की, बल्कि हमलावरों ने उनसे 25 हजार रूपये रंगदारी की भी मांग की है. मारपीट के दौरान हमलावरों ने कई बार चाकुओं से भी वार किया और जाते-जाते तेजाब फेंक दिया. हालांकि तेजाब से शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं देखे गए हैं बरहाल इस मामले में पुलिस, दंपति द्वारा दिए गये आवदेन को संज्ञान में लेकर मामले की छानबीन कर रही हैं.
आरा से ओपी पांडे