सरेंडर से पहले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, एक का सरेंडर

आरा के कृष्णा सिंह हत्याकांड में कल तक अपनी फ़जीहत झेल रही भोजपुर पुलिस आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपना दबदबा कायम कर दिया. दरअसल कल देर शाम तक जाल बिछाने के बाद भी कुख्यात चाँद मियाँ के कोर्ट में आत्म-समर्पण ने पुलिस की किरकिरी कर दी थी. अपनी फ़जीहत से तंग पुलिस ने आज अपनी तेजी दिखाई और सरेंडर करने से पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.




आज इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब कोर्ट परिसर में सरेंडर करने आ रहे दानिश रिजवान के बड़े भाई तरी मोहल्ला निवासी जमाल अशरफ और शाहीद अली को कोर्ट परिसर में घुसने से पहले रमना मैदान रोड में ही गिरफ्तार कर लिया. हालाँकि गिरफ्तारी को लेकर दिनभर तरह-तरह की अफवाहें गर्म रही. लेकिन शाम तक भोजपुर पुलिस ने पुष्टि कर दिया की आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक भोजपुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इधर काजी टोला, अबरपुर के निवासी रज्जुजदिन के पुत्र मोo आसिफ ने पुलिस दबिश और अप्राथमिकी अभियुक्त होने के कारण CJM कोर्ट में आत्म-समर्पण किया.

शाहिद अली

पुलिस को आशा थी कि चर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या के मामले में डॉक्टर दानिश रिजवान सहित तमाम आरोपी कोर्ट में सरेंडर करेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

अब तक इस मामले में दो अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि कुख्यात चाँद मियां भी पुलिसिया दबिश के कारण आत्म-समर्पण कल ही कर चुका है. जबकि शेष बचे अभियुक्तों के अग्रिम जमानत की अर्जी का अंदेशा है. आपको बता दें कि कृष्णा सिंह की 30 जून को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ पर 25 से ज्यादा गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में थाने में 10 लोगों के विरोध FIR दर्ज कराया था. चाँद मियाँ, मो आसिफ और मो. असलम उर्फ़ राजा को पूछ-ताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

आरोपियों के परिवार से मिलने के लिए कोर्ट में लगाई गई गुहार

आरोपियों के गिरफ्तारी की सूचना होते ही कोर्ट में जमाल अशरफ और शहीद अली के परिवार से किसी को नहीं मिले दिए जाने को लेकर भी कोर्ट में एक आवेदन अधिवक्ता मनोरंजन कुमार सिंह और सुमन प्रकाश रंजन ने दिया है. उन्हें अंदेशा है कि पुलिस आरोपियों से मारपीट कर सकती है, जिसको लेकर आवेदक ने अदालत में गुहार लगायी है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post