B.Ed सीट घटाने का मामला गरमाया

By Amit Verma May 1, 2017

बिहार के लिए निर्धारित बीएड की सीटें घटाने को लेकर बिहार में नया बवाल शुरू हो गया है. जेडीयू ने इसके लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए फिर से पूरी सीटें बहाल करने की मांग की है. बता दें कि IGNOU ने 1300 सीटों का कोटा घटाकर मात्र 25 कर दिया है यानि पूरे 98 फीसदी कटौती. इससे बिहार के छात्रों के लिए कम दर पर उच्च शिक्षा हासिल करना मुश्किल हो गया है.

आरा के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र जद(यू) ने कतीरा मोड़ पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. विश्वविद्यालय कैम्पस में सैकड़ों छात्र अविनाश राव के नेतृव में इकट्ठे हुए जहाँ छात्रों को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के छात्रों के प्रति भेद भाव कर रही है. इग्नू में बी एड के सीटों में भारी कटौती की गई है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.




छात्र जद(यू) ने किया नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

केंद्र सरकार को अपना निर्देश वापस लेते हुए पच्चीस सीट से पुनः बढाकर तेरह सौ सीट करना होगा, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.  पुतला दहन में दीपक बबुआन,देवेन्द्र सिंह,राजु सिंह डेंजर,रविकेश मौर्या,चंदन सिंह,विकाश जौहर,सीके बादल, मनीष कुमार,पंकज पटेल,विकाश यादव,अविनाश भारद्वाज,प्रदीप पीरो,सत्यजीत सरकार, अमित सम्राट,अविनाश यादव,सौरभ,अभिसेक राय राज हंश, संजीव मिश्र,गुलशन चौबे,हरीओम सिंह,प्रीतम कुमार सिंह,प्रेम पाण्डेय,गौतम,संजीव सिंह,अभिषेक सिंह,पंकज सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित पाण्डेय ऋषभ तिवारी सहित सैकड़ों छात्र नेता मौजूद थे.

 

इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-

https://goo.gl/pgCs8W

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post