इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में जन अधिकार छात्र परिषद ने आरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और तालाबंदी की. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में इंटर के रिजल्ट मे हुई व्यापक गड़बड़ी घोटाला, टॉप कराने के नाम पर छात्रों हजारों रुपयों लेना, फिर फार्म भरने के नाम पर उगाही को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर आरा में ताला बंदी विरोध प्रदर्शन किया गया है.
ब्रजेश सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आनन-फानन में इंटर की परीक्षा प्राइमरी स्कूल के टीचर से मूल्यांकन कार्य करा कर पूरी तरह शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है. जन अधिकार पार्टी लो के जिला अध्यक्ष डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि टॉपर घोटाला पिछले साल भी हुआ पर उससे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सीख नहीं लिए और इस साल भी बड़े पैमाने पर टॉपर घोटाला हुआ जिसमें शिक्षामंत्री की संलिप्तता जाहिर हो रही है. मंत्री अशोक चौधरी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए नहीं तो जन अधिकार छात्र परिषद आगे आंदोलन करता रहेगा.
आरा से आशुतोष