ब्लास्ट करके जेल से भागने की फिराक में था लंबू!
आरा जेल में बुधवार को चले घंटो के सर्च अभियान के पीछे पुलिस अधिकारियों ने भले ही मोबाइल, चार्जर और सिम समेत कुछ आपत्तिजनक सामानों को मिलने की बात बता इस छापेमारी को रूटीन चेकअप कहकर बात को टाल दिया पर सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार ख़ुफ़िया तंत्र को जेल में बम प्लांटिंग की खबर मिली थी, जिसे लेकर यह छापेमारी की गयी. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही मंडल कारा में, बम ब्लास्टिंग का मास्टर माइंड लंबू शर्मा को भागलपुर से स्थानांतरित कर लाया गया है. ख़ुफ़िया विभाग ने पुलिस को आगाह किया था कि सिविल कोर्ट आरा में बम ब्लास्ट कर भागने वाला आरोपी लंबू शर्मा जेल में बम ब्लास्ट कर भागने वाला है. लंबू शर्मा आरा कोर्ट में 23 जनवरी 2015 को बम ब्लास्ट कर फरार हो गया था, जिसमे उसकी दोस्त नगीना देवी मारी गयी थी. बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में डिहरी से डॉग स्क्वायड और पटना से बम निरोधक दासता को भी बुला जेल में sp के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गयी. अभी कुछ दिन पहले सहार पुलिस ने लंबू शर्मा के एक साथी को गिरफ्तार किया था जो मंडल कारा में ही बंद है. पुलिस ने उसे ग्रेनेड लेकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट- आरा से ओपी पांडे