राम के आगमन की तैयारी में जुटा आरा, पूजन और भव्य आरती की तैयारी

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम

राम दरबार के पूजन के बाद होगा भव्य आरती




शहर की चर्चित म्यूजिक मंत्रा के कलाकारों की टोली बिखेरेगी जलवा

आरा, 21 जनवरी. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 22 जनवरी को आरा के रामलीला मैदान में भव्य पूजन, आरती एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. रामलीला मैदान की साफ-सफाई कराई गई है. जगह-जगह भगवा झंडे लगाए गए हैं.

इसकी जानकारी देते हुए आरा नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी (सोमवार) को संध्या 4 बजे भगवान श्री राम का पूजन होगा. उसके बाद भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जहां संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री राम पर आधारित भक्ति गीत की प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद आरा शहर के वरीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीत श्रोताओं को सुनने को मिलेंगे. इस दौरान शहर की चर्चित म्यूजिक मंत्रा के कलाकारों की टोली द्वारा भव्य प्रस्तुति की जाएगी. डॉ.अर्चना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री राम की भव्य आरती होगी तत्पश्चात दीप जलाया जाएगा. पूजन एवं आरती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव शंभू नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, शंभू नाथ गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, मेजर राणा प्रताप, संरक्षक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग सक्रिय हैं.

Related Post