कला संस्कृति कमिश्नर ने किया कुँवर सिंह के स्थलों का निरीक्षण

By om prakash pandey Mar 10, 2018

विजयोत्सव को यादगार बनाने की पहल में तेजी, स्थलों के निरीक्षण को आये कला व संस्कृति विभाग के कमिश्नर

मंत्री के प्रतिनिधि रूप में साथ रहे जद यू युवा नेता प्रिंस बजरंगी




आरा, 10 मार्च. वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह के 160वें विजयोत्सव पर्व को इस साल धूमधाम से मनाने में बिहार सरकार जुट गयी है. इसके लिए बाबू कुँवर सिंह के स्मारकों के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जयकुमार सिंह के निर्देशानुसार कला संस्कृति विभाग के कमिश्नर सत्यप्रकाश मिश्रा ने कुँवर सिंह जुडे सभी प्रर्याय स्थलों का निरीक्षण किया औऱ अधूरा कामो को पूरा करने को भोजपुर ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया.

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार कुँवर सिंह के 160वे विजयोत्सव को यादगार बनाने का वादा अपने समीक्षा यात्रा के दौरान दावा गांव में किया था. मुख्यमंत्री के वादे को अमलीजामा पहनाने में भोजपुर ज़िला प्रशासन ने जिलाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से तैयारियां शुरू कर दी है. बताते चलें कि 18 फरवरी को भी कला व संस्कृति विभाग के सचिव ने आरा हाउस के सौंदर्यीकरण और पुराने रूप को स्थापित करने के लिए स्वतंत्रता की पहली विगुल फूंकने वाले वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह के प्रमाणिक स्थलों का दौरा किया था. मंत्री जयकुमार सिंह भी इन स्थलों में कार्य की स्थिति देखने आने वाले थे,लेकिन अस्वस्थ होने कारण उन्होंने प्रतिनिधि के रूप मे युवा जड़ यू नेता प्रिंस बजरंगी को कला संस्कृति विभाग के कमिश्नर के साथ पटना से जगदीशपुर के लिए भेजा. कमिश्नर ने आरा और जगदीशपुर दोनों स्थलों का निरीक्षण किया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post