स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त सचिव पहुंचे भोजपुर,
हदियाबाद में लगाया चौपाल
कहा- भोजपुर का हदियाबाद बनेगा बिहार के लिए प्रेरणा
DDC इनायत खान ने भोजपुरी में ग्रामीणों को किया संबोधित
स्वच्छ भारत मिशन के सयुंक्त सचिव भोजपुर में मिशन के कार्यों की प्रगति और शौचालयों के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे. इसके लिए गड़हनी प्रखंड के इचरी पंचायत स्थित हदियाबाद गाँव में एक चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमे बी0राधा संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार, जिला पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद यादव, और उप विकास आयुक्त इनायत खान पहुँचे. गाँव में पहुंचे संयुक्त सचिव के साथ DM, DDC और बाकि अधिकारियों ने इस दौरान गाँव में बने शौचालयो का भौतिक सत्यापन गाँव घूमकर किया.
ग्रामीणों ने भोजपुरी लोकगीत से किया अतिथियों का स्वागत
भोजपुर के लोगों ने अपने परम्परागत अंदाज में गाँव आये अतिथियों का स्वागत लोकधुन में पिरोये हुए स्वागत गान से किया. गाँव की महिलाओं ने “कर्जा से मिल जाइ….. मुक्तिया नू हो….रउरा इज्जत घर बनाई………बेटी बहु घर में रहिहन सुरक्षित नू हो….रउरा इज्जत घर बनाई…..” आदि गीतों से लोगो में शौचालय घर बनाने के लिए प्रेरित किया.
अतिथियों ने क्या कहा चौपाल में ?
ग्रामीणों के सत्कार से गदगद सयुंक्त सचिव बी0 राधा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के छः सौ जिलो में, भोजपुर का हदियाबाद गाँव ही, भोजपुर सहित बिहार का प्रेरणा बनेगा और बिहार की विकास गति को अग्रसर करेगा. वही जिलाधिकारी ने कहा कि पहले शौचालय निर्माण की बात कहने पर लोगो के मन में तरह तरह के भावनाए उतपन्न होती थी कि शौचालय का निर्माण कैसे होगा,पैसे कहाँ से आएंगे..? परंतु आज शौचालय का निर्माण हो जाने से लोगो की आशंकाए निर्मूल साबित हुई और आज लोग शौचालय का निर्माण कर अपने को गौरवान्वित और प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं. उप-विकास आयुक्त इनायत खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में कहा -“हम जानत रही की रउरा सभे जवsन वादा कइले रहीं, आज ओकरा के पूरी कइनी. सौभाग्य बा ई गाँव के कि जहाँ भारत सरकार के स्वच्छता मंत्रालय के अधिकारी जाँच करे आईल बानी.”
अंत में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुमार कुंदन लाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह एवं चौपाल का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड साधनसेवि सर्वजीत कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ता व नेता उपस्थित थे.
स्वच्छ भारत मिशन के सयुंक्त सचिव पहुंचे भोजपुर
हदियाबाद में लगाया चौपाल
कहा- भोजपुर का हदियाबाद बनेगा बिहार के लिए प्रेरणा
DDC इनायत खान ने भोजपुरी में ग्रामीणों को किया संबोधित
आरा, 15 जून. स्वच्छ भारत मिशन के सयुंक्त सचिव आज भोजपुर में मिशन के कार्यों की प्रगति और शौचालयों के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे. इसके लिए गड़हनी प्रखंड के इचरी पंचायत स्थित हदियाबाद गाँव में एक चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमे बी0राधा संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार, जिला पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद यादव, और उप विकास आयुक्त इनायत खान पहुँचे. गाँव में पहुंचे संयुक्त सचिव के साथ DM, DDC और बाकि अधिकारियों ने इस दौरान गाँव में बने शौचालयो का भौतिक सत्यापन गाँव घूमकर किया.
ग्रामीणों ने भोजपुरी लोकगीत से किया अतिथियों का स्वागत
भोजपुर के लोगों ने अपने परम्परागत अंदाज में गाँव आये अतिथियों का स्वागत लोकधुन में पिरोये हुए स्वागत गान से किया. गाँव की महिलाओं ने “कर्जा से मिल जाइ….. मुक्तिया नू हो….रउरा इज्जत घर बनाई………बेटी बहु घर में रहिहन सुरक्षित नू हो….रउरा इज्जत घर बनाई…..” आदि गीतों से लोगो में शौचालय घर बनाने के लिए प्रेरित किया.
अतिथियों ने क्या कहा चौपाल में ?
ग्रामीणों के सत्कार से गदगद सयुंक्त सचिव बी0 राधा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के छः सौ जिलो में, भोजपुर का हदियाबाद गाँव ही, भोजपुर सहित बिहार का प्रेरणा बनेगा और बिहार की विकास गति को अग्रसर करेगा. वही जिलाधिकारी ने कहा कि पहले शौचालय निर्माण की बात कहने पर लोगो के मन में तरह तरह के भावनाए उतपन्न होती थी कि शौचालय का निर्माण कैसे होगा,पैसे कहाँ से आएंगे..? परंतु आज शौचालय का निर्माण हो जाने से लोगो की आशंकाए निर्मूल साबित हुई और आज लोग शौचालय का निर्माण कर अपने को गौरवान्वित और प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं. उप-विकास आयुक्त इनायत खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में कहा -“हम जानत रही की रउरा सभे जवsन वादा कइले रहीं, आज ओकरा के पूरी कइनी. सौभाग्य बा ई गाँव के कि जहाँ भारत सरकार के स्वच्छता मंत्रालय के अधिकारी जाँच करे आईल बानी.” अंत में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुमार कुंदन लाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह एवं चौपाल का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड साधनसेवि सर्वजीत कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ता व नेता उपस्थित थे.
आरा से ओपी पांडे