राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित शैलेश अब बहरीन में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
भोजपुर की धरती पर एक से बढ़कर एक लोगों से भरी पड़ी है. इतिहास के साथ वर्तमान में भी इस जिले का शान बढ़ाने में युवाओं ने कभी कमी नहीं की है. इन्ही युवाओं में एक नाम है शैलेश राय का. महज 22 वर्ष का यह युवा एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल कर चुका है. पिछले साल 16 नवंबर को ही राष्ट्रपति के हाथो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना प्राप्त कर चुके शैलेश का चयन अंतराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम हेतु युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है. इसके तहत अब शैलेश बहरीन जाकर भारत के डंका बजायेंगे. पढाई के साथ-साथ समाज में किये गए अपने उत्कृष्ट कार्यो की बदौलत शैलेश को यह मौका मिला है. शैलेश 23 से 28 अप्रैल तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में वहाँ प्रचार-प्रसार करेंगे.
महाराजा कॉलेज में पढ़ने वाले शैलेश कॉलेज स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े और फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा. स्वयंसेवक होकर सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए तथा अपने समाज को सुदृढ़ करने हेतु शैलेश ने अपना अभियान जारी रखा.
शैलेश द्वारा प्रत्येक तरह का सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निशुल्क शिक्षा अभियान, बाल मजदूरी जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, बेटी है तो कल है कार्यक्रम, रक्तदान कार्यक्रम, बाढ़ पीडितो हेतु मदद और भी कई तरह के उत्कृष्ट कार्य कर चुके है.
किसान का बेटा है शैलेश
शैलेश मूल रूप से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के जवही, जगदीशपुर के ओमप्रकाश राय के बड़े लड़के है, पिता जी एक छोटे से किसान तथा माता उषा देवी गृहणी है. वही दादा कपिल मुनि राय शिक्षक थे. पांच भाइयो में शैलेश का दूसरा स्थान है.
बधाई देने वालो का लगा रहा जमावड़ा
शैलेश का चयन बहरीन के लिए हुआ है यह खबर जैसे ही लोगो को मिली तो लगा जैसे घर में ख़ुशी का माहौल आ गया, वही कार्यक्रम समन्यक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार, आलोक कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ विकाश चंद्र, डॉ नरेंद्र प्रताप पालित, डॉ ओमप्रकाश राय, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, अभय कुमार मिश्रा तथा दोस्तों में जसीम एक़ुबाल, आदि ने बधाई दिया.
इस मौके पर शैलेश ने बताया की बहरीन जाकर अपने देश की संस्कृति और सभ्यता को वहा के लोगो के बीच प्रचार-प्रसार करेंगे. उनके लिए ख़ुशी भरा जीवन का ऐसा पल है जिसे भुला नहीं जा सकता क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका है.
आरा से ओपी पांडे