उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गार्डो द्वारा मीडियाकर्मियों पर हमला से खफा भोजपुर के गढहनी के पत्रकारों ने इसे मीडिया नही बल्कि देश के लोक लोकतंत्र पर हमला कहा है. पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों की पिटाई की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. गड़हनी पत्रकार संगठन की एक बैठक हुई जिसमें इस घटना की निंदा की गई.
मीडियाकर्मियों ने कहा कि इस तरह की घटना से लोगो मे लोकतंत्र पर विश्वास कमजोर होगा. वही पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री से मांग किया गया कि वह पत्रकारों की पिटाई में शामिल सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त करें एवं पत्रकारों की सुरक्षा दे. पटना ही नहीं पूरे बिहार के पत्रकारों को सुरक्षा दी जाए ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना ना हो.
आरा से ओपी पांडे