भगवान् भरोसे है सदर अस्पताल में “फायर सेफ्टी”

By Amit Verma Aug 10, 2017

पटना नाउ द्वारा सुरक्षा अलर्ट के लिए DIO ने कहा थैंक यू




भोजपुर जिले के ISO प्रमाणित सदर अस्पताल में फायर सेफ्टी भगवान भरोसे है. अस्पताल में DIO से मुलाकात के लिए पहुँची पटना नाउ ने अस्पताल परिसर में पहुँच जब फायर सेफ्टी के लिए लगे कई सिलेंडरों को देखा तो उसपर एक्सपायरी डेट देख कर सन्न रह गए. सभी सिलेंडर 15 जुलाई को ही एक्सपायर्ड हो चुके है लेकिन बावजूद इसके इसे रिफिल नहीं किया गया है. इस बारे में जब पटना नाउ ने DIO आर के साहू से बात की तो उन्होंने इसे संज्ञान में लेते हुए इसे तुरन्त रिफिल करने के लिए आदेश दिए.

उन्होंने कहा कि चुकि यह फायर सेफ्टी प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है इसलिए ये गलती उनकी नहीं है. उन्होंने पटना नाउ को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया कि पत्रकारिता के साथ-साथ एक बड़ी सुरक्षा के लिए आगाह करना निश्चित ही एक अच्छे नगरिक का परिचय है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है दो से तीन दिनों में एक्सपायरी सेफ्टी के लिए लगे अस्पताल परिसर में सिलेंडरों को रिफिल या रिप्लेस कर दिया जायेगा. इन सिलेंडरों में कइयों में रबर के पाइप तक नहीं है.

आरा से ओ पी पांडे

Related Post