नकल नहीं करने से बौखलाये परीक्षार्थियों ने किया बहिष्कार

By Amit Verma May 15, 2017

परीक्षा केंद्र रद्द करने की मांग 

छात्राओं ने वीक्षकों पर दुर्व्यवहार का भी लगाया आरोप
पहली पाली की परीक्षा हुई रद्द




बिहार में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षा के बदलते और व्यवसायीकरण ने इसे पूर्ण व्यवसाय का रूप दे दिया है. इसके बदलते रूप का ही यह परिणाम है कि कोई भी शिक्षा सुधारने से ज्यादा अपनी उपस्थिति तक अपनी भूमिका में कायम रह रहा है और परीक्षार्थियों का आलम यह है कि फॉर्म भरने के बाद उसे अपने तरीके से पास करने के पुराने हथकंडे पर ही दृढ संकल्पित हो डटे हुए हैं.

ऐसे ही मनमानी में आज एक मामला मामला मौलवी फोकनिया की परीक्षा देने आयी परीक्षार्थियों का चला जब उन्होंने परीक्षा केंद्र के बहिष्कार के लिए घंटों हंगामा किया. स्कुल की प्राचार्या ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं को कदाचार रोकने के लिए किसी भी प्रकार के पुस्तक को स्कुल के अंदर ले जाने से रोका गया जिससे बौखलायी छात्राओं ने केंद्र के रद्द करने की मांग की. वही छात्राओं का आरोप है कि उर्दू की परीक्षा वैसे जगह पर ली गयी है जहाँ उर्दू को समझने वाला एक भी वीक्षक या शिक्षक नही था.

आरा शहर स्थित डा नेमीचन्द्र शास्त्री स्कुल के परीक्षा केंद्र पर मौलवी फोकानिया के परीक्षा देने आये छात्राओं का गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा जब उसे यह जानकारी हुई कि यहाँ एक भी वीक्षक उर्दू नही जानते है. देखते ही देखते पूरा परीक्षा हंगामे का भेट चढ़ गया. गुस्साई परिक्षार्थियो ने परीक्षा केंद्र को रद्द करने के मांग को लेकर घंटो हंगामा किया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुची छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर उतर पुस्तिका फाड़ दी और परीक्षा हॉल से बाहर निकल कर परीक्षा केंद्र रद्द करने की मांग करने लगी. छात्राओं द्वारा किये गए हंगामें की सुचना पाकर SDO, SDPO ने मौके पर पहूँच हालात पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन छात्राओं ने उनकी एक ना सुनी. लगातार हंगामा करती छात्राओं ने परीक्षा हॉल में वीक्षक द्वारा छात्रा से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप है की इस परीक्षा केंद्र पर एक भी उर्दू के शिक्षक नही है. जिसके कारण प्रश्न समझने में परेशानी होगी. छात्राओं की मांग है कि इस परीक्षा केंद्र को रद्द कर मदरसे में इसकी परीक्षा लिया जाए.

बाद में छात्राओं द्वारा किये गए हंगामे के बाद प्रथम पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी वही दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण होने की सूचना है.

आरा से ओ पी पांडे

Related Post