बीते रात 22 सितंबर को एक बार फिर आरा शहर के नामचिन कोचिंग संस्थान *मैथलेटिक* के डायरेक्टर *सौरव कुमार श्रीवास्तव* को धमकाने के लिए उनके घर पर शाम 6:45 में ताबड़तोड़ गोलियां की बरसात की गई. बाइक पर सवार अपराधी उनके घर के पास आए और उन्हें धमकाने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. भागने के क्रम में एक अपराधी पकड़ा गया.
बताते चलें की 25 दिसंबर 2014 को इन्हीं को अपराधियों ने गोली मारी थी, गोली इनके पेट में जाकर फंस गई थी ,7 महीने की बेड रेस्ट के बाद यह यह फिर अपने कोचिंग संस्थान को चलाने के लिए कुछ महीने पहले फिर वापस आए. उस समय मामला इन से रंगदारी मांगने का था लेकिन इस बार का मामला सौरभ श्रीवास्तव को आरा के शिक्षा माफियाओं से भी जुड़ा हुआ लगता है जो इन के कोचिंग संस्थान को बढ़ते देखना नहीं चाहते.
सौरव ने पटना नाउ की टीम को बताया कि हो सकता है रंगदारी के अलावा यहां के शिक्षा माफिया भी इनको डराने के लिए ऐसा किए हो भोजपुर पुलिस कप्तान इस मामले को बहुत संजीदगी से देखने का निर्देश आरा नवादा थाना को दिया है क्योंकि उनका घर नवादा थाना क्षेत्र में और उनका कोचिंग संस्थान भी नवादा थाना क्षेत्र में ही आता है और बीते दिनों एक ही दिन में लगातार तीन गोली चलने की घटनाएं होने होने से भोजपुर पुलिस कप्तान ख़ासे गुस्से में दिखे, पुलिस कप्तान ने जल्द से जल्द कार्यवाही का सख्त निर्देश नवादा थाना प्रभारी को दिया है.
आरा से सत्य प्रकाश सिंह