सुबह के अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन

By Amit Verma Apr 3, 2017

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चैती छठ का समापन




लोक आस्था का महान पर्व छठ उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया. उतर भारत में मनाया जाने वाला यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. कार्तिक महीने में और चैत्र मास में. छठ का व्रत बहुत ही कठिन और स्वच्छता के लिए जाना जाता है. बिना जल के दो दिनों का उपवास और उससे पहले 2 दिन बिना लहसुन प्याज के सादा और सात्विक भोजन के साथ यह पर्व मनाया जाता है.

इस साल चैती छठ के लिए विभिन्न जगह श्रद्धालुओं का जमावाड़ा देखने को मिला. भोजपुर के विभिन्न गाँवो और शहर के कलेक्ट्रियट तालाब, नहर और अन्य जगहों पर व्रतियों ने छठ व्रत किया. इस मौसम में पर्याप्त पानी नदी, नहर या पोखरों में न होने की वजह से अधिकांश व्रतियों को घर के अपने छत पर ही इस पर्व को मनाते देखा गया.

आरा से ओपी पांडे

Related Post