’48 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी’

By Amit Verma Mar 25, 2017

आरा के तरीमुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या के बाद दुकानदारों ने प्रशासन को 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है. लोगों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.




आरा सदर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते लोग

बता दें कि शुक्रवार को आरा सरैया रोड में स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से नाराज लोगों ने आरा के सदर अस्पताल और शिवगंज मोड़ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. जाम हटाने पहुंचे ASP साजिद, SDO नवदीप शुक्ला,  विकास कुमार  और नगर थाना प्रभारी JP सिंह से लोगों ने हत्यारों को 48घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की और  मृतक के परिजन को 10लाख रुपये के साथ सरकारी नौकरी की माँग की गयी. अधिकारियों से बात होने और माँग को पूरा करने के आश्वासन के बाद जाम ख़त्म किया गया. जाम स्थल पर लोगों कॊ सम्बोधित करते हुए अमित कुमार बंटी(माले नेता) ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं  हुयी तो  जोरदार आन्दोलन किया जाएगा.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post