विस्फोट से सिटी राइड बीएस का फूटा शीशा
पुलिस का कहना कोई विस्फोट नहीं, नहीं दिया किसी ने आवेदन
आरा के चौरी थाना क्षेत्र के कोसीहर गांव में बम विस्फोट का मामला प्रकाश में आया है। बम विस्फोट की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लेकिन पुलिस इसे बम विस्फोट या कोई हतना नहीं मान रही क्योंकि किसी ने अब तक कोई आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोसीहर गांव के समीप संतोष यादव के सिटी राइड बस में शरारती तत्वों ने बम डालकर विस्फोट कर दिया. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और लोगों में भगदड़ मच गई. उस सिटी राइड के बगल में एक ट्रैक्टर खड़ा था. विस्फोट के बाद लोग ये समझते रहे कि ट्रैक्टर पर ही बम फटा है. लेकिन जब स्थानीय लोग कुछ देर बाद घटनास्थल पर दौड़ कर वहां पहुंचे तो देखा कि सिटी राइड बस में बम विस्पोट किया गया था. बस के टूटे शीशे जब लोगों ने देखा तब पता चला कि सिटी राइड में विस्फोट हुआ है। हालांकि प्रशासन ने बम विस्फोट के किसी घटना की पुष्टि अबतक नहीं की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमानतः किसी बच्चे ने शरारत के उद्देश्य से बस में बम रख दिया। सिटी राइड बस गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव निवासी संतोष यादव की है। यह बस रात को कोसीहर गांव के समीप खड़ी थी तभी बदमाशों ने शरारत के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया जिससे बस का शीशा चकनाचूर हो गया। फिलहाल इस संबंध में प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहे हैं। प्रशासन की माने तो बम विस्फोट की कोई घटना नहीं हुई है। थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश के अनुसार किसी ने इस तरह का आवेदन नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
आरा से ओपी पांडे