भाजपा के 3 सालों का लेखा जोखा प्रस्तुत
अपने प्रतिद्वंदी को भाजपा में शामिल और अगली पंक्ति में देख भड़की आशा देवी
भवह-भसुर के लड़ाई बाद में अभी स्वागत बा- आशा देवी
राजद के पूर्व धुरंधर मंत्री राघवेंद्र भाजपा में शामिल
जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी हुए भाजपा में शामिल
सबका साथ सबका विकास, केन्द्र सरकार के तीन वर्षों के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने भोजपुर मुख्यालय आरा में रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में दिग्गज नेताओं का जमवाड़ा लगा. पंडित दिन दयाल उपाध्याय की शताब्दी समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा, एवं आरा सांसद राजकुमार सिंह के साथ, पूर्व विधायक आशा देवी, मुनि देवी, सूरजभान सिंह, संजय सिंह टाईगर, पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह, के साथ पार्टी के महामन्त्री राजेंद्र तिवारी, संचालक हरेंद्र पाण्डेय, धीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र शक्रवार और जिले के सभी पंचायत अध्यक्ष और हजारों कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए.
हालांकि कार्यक्रम तय समय से 3 घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन दिलचस्प यह रहा कि राजद के के एक बड़े नेता और पूर्व कारामंत्री और गन्नामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ ही जगदीशपुर के चर्चित नेता और पूर्व विधायक भाई दिनेश भी भाजपा में शमील हो गए. हालाँकि ये औपचारिकता कल ही पटना के कृष्ण मेमोरियल में यह पूरा हो गयी. लेकिन इसे आज सार्वजनिक मंच पर शेयर किया गया. बताते चलें कि राघवेंद्र प्रताप सिंह और उनके पिताजी बड़हरा से 6 बार विधायक के रूप में जीते हैं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने का कारण ईमानदारों की पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री असली पठ्ठा हैं और देश को ऐसे ही व्यक्ति की जरूरत थी. उन्होंने वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लेते लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस आदमी के पास रहने को घर नहीं था उसके पास आज देश के कई हिस्सों में घर है. अकूत सम्पति रखने वाले ने अपने बेटे-बेटियों के नाम पर सम्पति रखकर जो उन्हें आज फंसा दिया है वैसे लोगों को ज़रा भी शर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे ब्यक्ति को कितने दिनों तक साथ देता रहा. अब उन्हें इस बात का अफ़सोस है. उन्होंने कहा कि मेरे इतने दिनों तक मंत्री रहने के बाद भी आप मेरे ईमानदारी पर विश्वास इसी से कर सकते हैं कि यदि मेरे अकाउंट में 15000 के बयाज 16000 रूपये निकल जाये तो मैं राजनीतिं से संन्यास ले लूंगा.
वही भाई दिनेश ने कहा कि भाजपा में 3 वर्षों में कोई एक भी घोटाला नहीं हुआ है इसलिए मैं इससे प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल हुआ.
वही बड़हरा की नामी विधायक ने अपने प्रतिद्वंदी राघवेंद्र प्रताप को अगली पंक्ति में बैठाने पर खफा हुईं और गुस्से से सम्मान के रूप में दी गयी अंगवस्त्र को लौटा दिया. उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि महिलाओं को कमजोर न समझे पुरुष वर्ग. महिलाओं को सम्मान दे उन्हें भी आगे बैठने का हक़ है. साथ ही अपने प्रतिद्वंदी रह चुके राघवेंद्र प्रताप को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दिया और कहा कि भवह और भसुर की लड़ाई बाद में लड़ लेंगे. अभी स्वागत है. उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान जिसमें केंद्र सरकार को किसी कार्यक्रम में न बुलाने की बात कही थी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी, आरा सहार पुल और आरा-छपरा पुल की योजना हमने बनायीं थी,उसके लिए लड़ाई लड़ी थी लेकिन उसके ओपनिंग के दिन मुझे नहीं बुलाया गया. आप किसी को बुलाते नहीं हैं और दूसरे से उम्मीद कर रहे हैं.
पूर्व विधायक संजय टाईगर ने कहा कि भाजपा पर उंगली उठाने वाले लोग ने बिहार की इज्जत पर दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि आज हम बिहारियों को जाना जाता है तो टॉप करने पर जेल में जाने के लिए, अकूत सम्पति को रखने के लिए, बड़े भाई की उम्र 25 वर्ष और छोटे भाई की उम्र 26 वर्ष के लिए, ये जानने के बाद अब कोई बिहार के गौरव की बात नहीं करता क्योंकि अब यही गौरव बन गया गया है.
क्या कहा आराम सांसद आरके सिंह ने–
सांसद आर के सिंह ने योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की महात्वांकांक्षा मैंने देखी थी.पहले लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि मेरी महत्वाकांक्षा पूरी होगी लेकिन अब विश्ववास हो गया क्योंकि कई स्वीकृत और हो गयी. 70 साल बनाम 3 साल की चर्चा करते हुए उन्होंने कार्यों की गिनती जनता के बीच कराया.
* आरा-पटना के लिए एक ट्रेन दिया
*4लेन का 95 % का पूरा हो गया है जिसके लिए जमीन मालिकों को चौगुना रेट दिलाया
*कोइलवर पर नया पुल की स्वीकृति
* आरा स्टेशन पर वाशिंग पिट, प्लेटफॉर्म, स्वचालित सीढ़ी का निर्माण और झारखण्ड की गाड़ी यहाँ से खुले इसके लिए इसका विकास
*आरा-सासाराम ट्रेन रुट के लिए बिहार सरकार ने विद्युतिकरण के लिए किया मना, तो केंद्र सरकार ने दिया सहयोग
*आरा सासाराम फोर लेन स्वीकृत
*आरा-मोहनिया पथ भी फॉर लेंन के लिए स्वीकृत (इसके निर्माण के लिए MOU ट्रांसफर नहीं कर सकी राज्य सरकार. एलान्टा कंपनी को ठेका दिया था जो काम करने से पहले ही भाग गयी.)
*मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज स्वीकृत
*बिहिया,कोइलवर और कुल्हड़िया का होगा कायाकल्प
*इंद्रपुरी में बैराज के बाद डैम की स्वीकृति
सांसद ने बैंकों को तीखे में चेताया कि मुद्रा योजना अगर नहीं दिया बैंकों ने आम जन को तो निलम्बित होने के लिए हो जाएं तैयार. उन्होंने वर्तमान सरकार के विकास पँर चुटकी लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की उपलब्धि यही है कि जिस शराब को पहले दुकानों पर बेचा जाता था अब उसे घर-घर होम डिलीवरी कर एक्साइज और पुलिस विभाग की कमाई का जरिया बढ़ा दिया गया है.
आरा से ओपी पांडे