वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) ने B.Ed के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 30 जून तक ही फॉर्म भरने की तिथि थी जिसे अब 5 जुलाई तक कर दिया गया है. ईद की छुट्टी की वजह से यह तिथि बढाईं गयी है.
आरा छात्र जनता दल युनाटेड के विवि अध्यक्ष अविनाश राव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रो वीसी मदन मोहन गोयल, और परीक्षा नियंत्रक प्रसुंजय सिन्हा से मिलकर B.Ed के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का निवेदन किया, जिसे प्रो वीसी ने गंभीरता से लेते हुए छात्रों की सहूलियत के लिये परीक्षा-फॉर्म भरने की तिथि बढाकर 5 जुलाई तक कर दी.
वही स्नातक पार्ट-2 के परीक्षा की तिथि अतिशीघ्र घोषित करने की बात कही. परीक्षा में विलम्ब होने के चलते सेशन काफी लेट होने जा रहा है. पटना नाउ से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र हित का ख्याल करते हुए और बैंकों में भीड़ को देखते हुए विवि ने यह निर्णय लिया है. छात्र हितों के लिए ऐसे विचारों का विवि ने स्वागत किया है. प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजू डेंजर,रविकेश मर्या, रवि यादव ,विश्वविद्यालय महासचिव विकास जौहर,विकास यादव,किशोर कुणाल हमारे साथ मौजूद रहे.
आरा से ओपी पांडे