भभुआ के सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी दो दिनों से अनशन पर बैठे हैं. दरअसल ये सभी कर्मचारी साल 1986 से ही महाविद्यालय में काम कर रहे थे. अचानक 25 महीेने का वेतन देकर उन्हें हटा दिया गया. इसी के विरोध में ये कर्मचारी अनशन पर बैठ गए. अनशनकारियों ने कुंवर सिंह विवि पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है औऱ उनकी प्रतिनियुक्ति होने तक अपना अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है. आमरण अनशन करने वाले पांच कर्मचारियों में अवधेश कुमार सिंह,राजेन्द्र राय,अनिल कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, और इंदु कुंवर शामिल हैं.
रिपोर्ट- आरा से ओमप्रकाश पांडे