आरा में व्यवसायी कृष्णा सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपित कुख्यात चांद मियां ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही भोजपुर पुलिस पर फिर सवाल उठने लगे हैं. लाख प्रयासों के बाद भी पुलिस चांद मियां को गिरफ्तार नहीं कर पाई और उसने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
आरा सिविल कोर्ट
सूत्रों का कहना है कि फुल प्रूफ प्लान के तहत कुख्यात चांद मियां ने आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. हत्या के मामले में कुल 10 में से यह पहले अभियुक्त का आत्मसमर्पण था. इस मामले में अभी भी कुख्यात नईम मियां सहित सभी 10 नामजद जिनमें डॉक्टर दानिश रिजवान, शाहिद मुन्नू सिंह, इंद्रभान सिंह, टिबला ढिबुआ फरार हैं.
बाहर थी पुलिस और अंदर प्रवेश कर गया चांद मियां
मुख्य द्वार से लेकर बाहर तक पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. पुलिस चाहती थी कि किसी तरह एक भी अभियुक्त उनके हाथ आए. जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे अंगुली पर लगाम लगाया जा सके. मगर पुलिस की व्यवस्था को धता बताते हुए चांद मियां धोखा देकर सिविल कोर्ट के अंदर प्रवेश कर गया और आराम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
File Pic
बता दें कि 30 जून को अपराधियों ने गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह उर्फ कुमार जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उन पर 25 से ज्यादा गोलियां बरसाई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में उपयोग किए गए 8 में से तीन हथियार बरामद कर लिया था. जबकि कुख्यात नईम मियां की बहन समेत 7 लोग पकड़े गए थे.
आरा से आशुतोष
ये भी पढ़ें-