भोजपुर(शाहपुर),1 मार्च. जन अधिकार पार्टी ने शाहपुर विधान सभा के ग्राम सोनवर्षा में सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता जाप के प्रदेश सचिव धनंजय मिश्र ने किया एवं संचालन पंकज मिश्रा ने किया. इस बैठक के मुख्य अतिथि जाप के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कु सिंह एवं युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने किया. पार्टी नेता धनंजय मिश्र ने कहा कि शाहपुर प्रखंड में बहुत बड़े पैमाने पर लूट एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है. तीस सालो में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं किसानो का समस्या आज तक नही सुघरा. उन्होंने शाहपुर की जनता से अपील किया कि किसी भी लुटेरे को जनप्रतिनिधि न चुने जिससे बच्चो का भविष्य खराब हो.
जाप जिला अध्यक्ष डा० ब्रजेश कु० सिह ने कहा कि आज के नेता सिर्फ जातीय उन्माद एवं दंगा करा कर सत्ता हासिल करना चाहते है. युवाओं से उन्होंने अपील किया कि अपना जनप्रतिनिधि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जैसा जनसेवक चुने.
बैठक में मुख्य रूप से देवाशीष पांडे,पप्पू ओझा ,रंजीत पाडें, शक्ति ओझा, बबलू ओझा ,अविनाश पांडे, डब्ल्यू चौबे, विकास तिवारी, राहुल तिवारी, बाबू तिवारी, रंजीत मिश्रा,चितरंजन पांडे, सौरभ पांडे, मधुरेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी आदि लोग शामिल थे.
शाहपुर से बबलू कुमार की रिपोर्ट