उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में हुआ योगाभ्यास

आरा,21 जून. आज विश्व योग दिवस है और योग के माध्यम से न सिर्फ शरीर को तन्दरुस्त रखा जा सकता है बल्कि कई रोगों को भी भगाया जा सकता है इस बात को योग ने दुनिया के समक्ष साबित कर दिया है तभी तो आज पूरी दुनिया मे भारत के इस आदि काल से चले आ रहे योग को दुनिया अपना रही है.




भोजपुर जिला अंतर्गत उदवंतनगर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह और प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विश्व योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर अरुण कुमार ने जहाँ योग से फिट रहने की बात कही वही प्रशांत कुमार ने लोगों से इसे अपने दैनिक जीवन मे शामिल करने की सलाह दी ताकि हर घर स्वस्थ रहे।

कर्मचारियों के अलावे योग को जीवन में शामिल करने वाले कुछ ग्रामीणों ने भी शिविर में भाग लिया. शामिल लोगों में राजेश कुमार,प्रधान लिपिक सुनील कुमार, राजेश, विनोद कुमार रितेश कुमार, कुंजबोध, आदित्य अंकुर आदि थे. योगाभ्यास योग प्रशिक्षक रंजीत कुमार कराया.

pncb

Related Post