पटरी से छेड़ छाड़ की सम्भावना
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 32 लोगों के मरने की खबर है. वहीं, 100 लोग जख्मी हो गए. हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ.घटनास्थल पर रेस्क्यू काम का जारी है. यह ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे बोर्ड के चैयरमैन मौके पर पहुंच रहे हैं. इस घटना के पीछे पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की जा रही है,घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर संवेदना व्यकत की है. इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने भी हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया है. पटरी से उतरे डिब्बों में 4 स्लीपर, दो एसी, दो पैसेंजर और 1 लगेज के डिब्बे थे.