पटना,14 अगस्त. हिमालय पर्वत का नाम सुनते ही सबसे बड़ा और दुर्गम रास्तों से भरा पहाड़ों की श्रृंखला जेहन मे आता है. हिमालय जो सालों भर बर्फ से ढका रहता है. अपनी खूबसूरती के लिए और खतरनाक रास्तों के लिए जग जाहिर है लेकिन क्या आपने हिमालय का एरियल व्यू कभी देखा है? नही न..? तो लीजिए आज पेश करते हैं आपके लिए खूबसूरत हिमालय की और शानदार व्यू जिसे देखने के बाद आप किसी सपने में होने की कल्पना में डूब जाएंगे.

इस दिलकश नजारे को कैमरे में कैद किया UAE के अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुल्तान अलनेयदी ने. उन्होंने इस तस्वीर को अपने x अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है पृथ्वी को प्राकृतिक संसाधनों की धनी बनाने वाला हिमालय एक जाना पहचाना लैंडमार्क है.

pncb

Related Post