पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | बहुप्रतीक्षित, आर ब्लॉक से दीघा तक फोरलेन सड़क बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले चरण में, आर ब्लॉक से दीघा रेललाइन की दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. मंगलवार सुबह आर ब्लॉक से हड़ताली मोड़ तक जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम आर ब्लॉक पहुंचकर माइक से प्रचार करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया. जब अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. पहले से बनाए गए योजना के अनुसार, आर ब्लॉक से हड़ताली मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का काम पूरा कर लिया गया. रेललाइन के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के बाद जमीन की नापी की जाएगी तथा सीमेंट या लोहे का खंभा लगाने के बाद तार से घेराबंदी कर दी जाएगी ताकि दोबारा कोई कब्जा न कर सके. तत्पश्चात रेलवे पटरी को उखाड़ने का काम किया जाएगा.