यक्ष्मा उन्मूलन के लिए समाज में बढ़ रही है जागरूकता
यक्ष्मा उन्मूलन के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान तथा समर्पण के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हैं : पद्मश्री डॉ. जे. के. सिंह
पटना: बिहार यक्ष्मा संघ, पटना की वार्षिक आम सभा की बैठक बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज (बी.आई. ई.एस.) पटना के सभागार में में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ पदमश्री डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने की. साथ ही इस बैठक में संघ के सभी सदस्यों के साथ-साथ सामान्य सदस्य भी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के वर्तमान अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी ने पद्मश्री डॉ. जे. के. सिंह को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए धन्यवाद दिया और अपना हार्दिक आभार प्रकट किया. विद्यार्थी ने उपस्थित सम्मानित सदस्यों को भी इस बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. सिंह ने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार यक्ष्मा संघ के अनवरत प्रयासों की सराहना करते हुए संघ के वर्तमान अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी को साधुवाद दिया जिनके कुशल नेतृत्व में संघ द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन के लिए समाज में व्यापक जागरूकता पैदा कर सरकार के प्रयासों में सराहनीय योगदान दिया है. विदित हो कि उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी को लगातार 12वीं बार संघ का सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया. विद्यार्थी को यक्ष्मा उन्मूलन के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान तथा समर्पण के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है.
बैठक अन्य विषयों के अलावा संघ के कार्यकारिणी समिति के नये पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया जो निम्नवत है-उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी,अध्यक्ष,डॉ. प्रेम कुमार,उपाध्यक्ष,डॉ आसिफ रजा,महासचिव,डॉ सरिता शिवांगी,कोषाध्यक्ष,ई. एस. एम. सहाय, डॉ प्यारे लाल,डॉ. अजय कुमार सिंह सदस्य,डॉ. ओम प्रकाश कुमार,डॉ. शमा फिरदोस और डॉ. अंजना सिंह को सदस्य बनाया गया.
PNCDESK