हैदराबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) । ब्रह्मर्षि सेवा समाज का वार्षिकोत्सव मंगलवार 25 दिसम्बर की सांध्यबेला में निस्मसमे के ऑडिटॉरीयम युसुफ़गुडा में मंगलवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के बीच पूरी भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ. इस बार बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि एवम् आचार्य किशोर कुणाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे. अतिथियों ने एक स्वर से ब्रह्मर्षि समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और वर्तमान चुनौतियों से निपटने के मंत्र सुझाए. मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने, शिक्षा औऱ रोजगार से जुड़ने तथा एक दूसरे को सहयोग कर समाज की प्रतिभा को निखारने की दिशा में कार्य करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि ने ब्रह्मर्शी के इतिहास और विकास पर रौशनी डाला और उम्मीद जताई की ब्रह्मर्षि परिवार अपनी क्षमता, दक्षता और मेधा के बल पर पहले की तरह समाज के हर क्षेत्र में शीर्ष गौरव को प्राप्त करेगा.
सम्मेलन में हैदराबाद में रहने वाले समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ब्रहमर्षि समाज की एकता का संकल्प लिया.
स्वस्तिवाचन के बीच भगवान परशुराम और स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई. अतिथियों का स्वागत महिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह ने किया.
सम्मेलन के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रिकांत चौधरी, , संस्थापक सदस्य निर्मल पांडेय, वरिष्ठ IFS अधिकारी मुन्निदर, ITC के CEO रजनीकांत राय, परमानंद शर्मा, डॉ. सरज कुमार, अरविन्द सिंह, सतीश शर्मा, विनय कुमार, राजेंद्र ठाकुर, अनूप राय, सीधरथ राय, संतोष राय, निशि कांत पांडेय, हेमंत सिंह, भूषण सिंह, हर्ष कुमार सिंह, डॉ उदय शंकर, हिमांशु, लल्लान कुमार, प्रिन्स शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया. अध्यक्ष ने सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया एवं नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्मर्षि समाज की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई. श्रीमती इंदिरा राय, सुनीता सिंह, शीला चौधरी, , रीना पांडेय, रंजना मिश्रा, रुबी राय, निरुपमा सिंह, मौसमी शर्मा, शारदा, मिथिलेश झा, विभा राय, कविता सिन्हा, अंजली सिंह, , कविता राय, माधुरी, उषा, सरिता, कुसुम सुनिता सिंह मिल्थिलेश झा , संगीता सिंह विजय पांडेय , उषा राय , विभा ठाकुर , सुधा रानी ,अंशु ठाकुर , नीलाम राय , सविता शर्मा , सुनिता सिंह , रुक्मणी , रेणु राय , अमिता सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
इस दौरान बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम पेश किये। खासकर काजल सोना, सान्वी सिंह, तरुण, दिशा परी, लक्ष्य, अभिनव, रिया, अरिजित, आत्मकिरती , अर्चसा ,आशुतोष , अर्पिता श्रीज सिंह अन्वेशा आयुष , शशीधर, प्रिन्स राय , कृश ठाकुर , अंजलि कुमारी , गरिमा की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. रंजना मिश्रा के काव्य पाठ, और मौसमी शर्मा ने ग़ज़ल गायन ने लोगों को प्रभावित किया. योगेश पांडेय की विशिष्ट गायन शैली से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्रद्धा और काजल ने किया. वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पुखराज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत लोगों ने स्वादिष्ट रात्रि भोज का आनंद उठाया.